सोनू की सैलरी में 700 रुपये कम थे। वह अपने बॉस के पास पहुंचा-
सोनू: सर, इस बार मेरी सैलरी में 700 रुपये कम हैं।
बॉस: अच्छा! लेकिन, पिछले महीने की सैलरी में तुम्हें गलती से हजार रुपये ज्यादा मिल गए थे, तब तुमने शिकायत क्यों नहीं की?
सोनू: सर, कभी-कभी गलती हो जाए तो मैं भी माफ कर देता हूं, लेकिन इसे आदत नहीं बनाना चाहिए।
हरमीत, आगरा