क्या है मामला?
जब इंसान नशे में होता है तो वो सबसे बड़ा होता, वो कुछ भी कर सकता है। लेकिन, इस बंदे ने नशे में जो कहां वो एकदम ‘नेक्स्ट लेवल’ की बात है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Pooja Mehrotra ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दारू सिर चढ़ कर बोलती है, आपने ऐसा सुना होगा, आज देख भी ले……पुलिस को कॉल करके इस व्यक्ति ने गाड़ी बुलाई और बताया कि यह गलत तारा निकल आया है इसको उतारो’। वीडियो में नशे में धुत एक शख्स पुलिस को कॉल करके बुलाता है और कहता है कि आसमान में गलत तारा निकल आया है, इसे उतारकर लाओ। पुलिस वाले भी शख्स की बात आराम से सुनते हैं। और पुलिस भी उसकी हां में हां मिलाती रही है और उस से पूछा कि कोई रस्सा है ?
लोगों ने क्या कहा?
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई और आते ही छा गई। इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कितनी शालीनता है…आप ही उतारोगे साहब’। एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, ‘ओह दारू बदनाम करदी….’। तो चलिए देखते हैं लोग इस वीडियो पर किस तरह के कमेंट कर रहे हैं…