सड़क पर बनाई चटनीइंटरनेट पर वडोदरा का एक वीडियो जमकर वायरल (Vadodara ) हो रहा है। ये वायरल वीडियो वडोदरा की सड़कों का हाल बया कर रहा है। जैसा कि इस वीडियो में देख सकते है कि दो युवक स्कूटी पर एक Mixer का जग लेकर बैठे है। उसमें उन्होंने चटनी का सामान लिया हुआ है। उसके बाद आगे जो हुआ वो मजेदार है। क्योंकि इसमें बिना बिजली के इस्तेमाल किए, इन दोनों युवकों ने चटनी बना दी। ये काम कैसे हुआ उसके लिए पहले आप ये वीडियो देखें…
यूजर्स ने की तारीफये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे है और साथ ही साथ इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास’ वहीं दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि ‘Aapda mein mixer’।
एक यूजर ने अपने यहां का हाल बताते हुए बोला कि ‘someone should make the same type in Nagpur too’। ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किए है। कुछ लोग इन दोनों युवकों को हेलमेट पहनने की सलाह भी दे रहे है। आपके यहां की सड़क का क्या हाल है? ये बात आप हमें कमेंट कर के जरूर बताएं…