सोनू ने अपनी दादी से पूछा :
दादी मां, रोज रात को हमारे घर एक आदमी और एक औरत आते हैं
और सुबह गायब हो जाते हैं। वो दोनों कौन हैं?
दादी : हे भगवान, तो तूने उन्हें देख लिया बेटा।
वो दोनों तेरे मम्मी पापा हैं,
जो कई सालों से नोएडा में हमारे पास रहते हैं और गुड़गांव में जॉब करते हैं।