किसने किया है लाइक ?
ईसाइयों के धर्मगुरु Pope Francis के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मॉडल की बिकनी फोटो को लाइक किया गया है । ईसा मसीह के बाद कैथलिक धर्म के सबसे बड़े पद को पोप कहा जाता है। पोप कैथलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु होते हैं।
किसकी फोटो लाइक की ?
पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से मॉडल की तस्वीर को लाइक किया गया है। इस फोटो में मार्गेट ने ब्लैक स्विमसूट पहना हुआ है। पोप के अकाउंट से इस लाइक का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए मार्गेट ने खुद लिखा, ‘पोप ने मेरी फोटो लाइक की, मतलब मैं स्वर्ग में जाउंगी।’ जिसके बाद सोशल मीडिया की दुनिया में इस बात पर काफी बवाल मचा।
क्या ये पहली फोटो है जिसे लाइक किया ?तो इसका जवाब है नहीं क्योंकि इससे पहले भी पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्राजीलियन मॉडल Natalia Garibotto की तस्वीर को लाइक किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर शुरू हो गया था।