क्या है मामला?सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर रमेश पवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जैसा की इस वीडियो में देखा जा रहा है कि वो पानी पीने के लिए एक बोतल उठाते है लेकिन वो पानी की जगह सैनिटाइजर पी लेते है। बोतल से एक-दो घूंट पीने के बाद ही उन्हें पता चल गया कि वह पानी की जगह सैनिटाइजर पी रहे हैं। तभी उनके बगल में बैठे एक अधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक पवार बोतल से एक-दो घूंट सैनिटाइजर पी चुके थे। फिर वहां पास के एक कर्मचारी ने आकर पवार को पानी की बोतल दी।
कब हुई ये घटना?यह घटना साल 2021-22 के लिए शिक्षा विभाग का बजट पेश किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया पर पहुंचा तो फौरन ही लोगों ने इस पर मजे लेने शुरू कर दिए।
लोगों ने क्या कहा?सोशल मीडिया पर लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि पता नहीं जी ये कौन सा नशा करता है तो वही एक दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या दारू समझ के सैंनिटाइजर पी गए।