भई बच्चों को स्कूल भेजना किसी जंग लड़ने से कम नहीं। कभी बच्चे के पेट दर्द हो जाता है, कभी चक्कर, कभी कमजोरी तो कभी बुखार आ जाता है। ऐसे ही एक बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था। रास्ते में किसी ने उससे पूछा कि बेटा तुम स्कूल में पढ़ते हो। तो सुनिए उस बच्चे का मजेदार जवाब।