क्या है मामला?
हर कोई अपना घर बनाने से पहले उसके वास्तु से लेकर आर्किटेक्चर तक सब पर खूब मेहनत करता है, लेकिन आज हम जो आपको दिखाने जा रहे हैं उसके बारे में आपने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में किचन में ही एक टॉयलेट सीट को बनाया गया है। फोटो में एक मॉड्यूलर किचन के नीचे की स्पेस का इस्तेमाल एक टॉयलेट बनाने के लिए किया गया है। टॉयलेट में कोई वेस्टर्न नहीं, बल्कि इंडियन टॉयलेट सीट लगाई गई है, जिसका ख्याल भी आपके लिए अजीब लग सकता है।
क्या कह रहे है लोग?इतना बेकार आइडिया सोशल मीडिया पर किसी को भी नहीं भाया। लोगों ने कहा- सोचिए कि आप खाना बना रहे हों और अचानक वहीं आपको टॉयलेट जाना हो तो ये डरावना हो सकता है। भले ही इसको लेकर सोचने वाले का आइडिया उसके लिए बेहतर हो पर ये लोगों को कतई पसंद नहीं आया। कम से कम हम तो इसे डरावना ही कह सकते हैं।