सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है। इस समय एक पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर Dananeer वायरल हो रही है। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि ‘ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है’। जिसके बाद सोशल मीडिया पर Memes और Video की बाढ़ आ गई है।
क्या है ताजा मामला?जैसे ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर आया लोग इसको लेकर कई तरह के वीडियो बना रहे है। कई तो Dananeer के वीडियो की ही नकल कर रहे है और कुछ तो नया करने की कोशिश कर रहे है। आपके लिए हम ऐसा ही एक वीडियो लाए है जो अबतक सबसे अलग है। इस वीडियो में पहले तो Dananeer की वीडियो चलती है और बाद में लड़की बोलता है’ , ‘। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
लोगों का क्या कहना है?इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। लोगों ने कहा कि ऐसा तो मेरे साथ भी हुआ है जब घर वालों ने मेरी रिपोर्ट कार्ड देखी है।