क्या है मामला ?
एक शख्स ने तोहफे के तौर पर अपनी पत्नी के लिए मोजे का एक जोड़ा खरीदा। उसने मोजे के पेयर पर अपना चेहरा प्रिंट करवाकर पत्नी को गिफ्ट करने का सरप्राइज प्लान बनाया था। आपको लग रहा होगा इसमें क्या गलत किया, रुकिए थोड़ा गड़बड़ी इसके आगे हुई है जब वाइफ ने गिफ्ट की पैकिंग खोली तो माजरा कुछ और ही निकला। Mark Weatherburn नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी Chutima के लिए मोजे के जो पेयर खरीदे थे उन पर उसने अपना चेहरा प्रिंट कराया था, लेकिन गलती से एक मोजे पर उसका फेस था जबकि दूसरे पर किसी और शख्स का। गिफ्ट की पैकिंग करते वक्त मार्क ने यह नोटिस नहीं किया कि सिर्फ एक मोजे पर ही उनका चेहरा प्रिंट है जबकि दूसरे पर किसी और व्यक्ति की तस्वीर है।
पत्नी ने क्या कहा ?
जैसे ही पत्नी ने गिफ्ट की पैकिंग खोली तो वह जोर से हंसने लगी क्योंकि उसने एक मोजे पर मार्क की तस्वीर देखी जबकि दूसरे पर कोई और शख्स था। चुटीमा ने बताया कि, ‘मैंने गिफ्ट को क्रिसमस के दिन खोला और देखते ही मेरी हंसी छूट गई। एक सॉक्स पर मेरे पति का चेहरा था जबकि दूसरे पर किसी और का। मुझे नहीं पता कि वह कौन है लेकिन जिसके पास भी इस पेयर का मोजा पहुंचा होगा उस पर मर्टिन की फोटो होगी। मैं जब भी इन्हें पहनती हूं तो अजीब सा फील होता है इसलिए मैं इन्हें सिर्फ सोते वक्त ही पहनूंगी।’