क्या मामला?देश में इस समय पेट्रोल के दाम रोज बढ़ते जा रहे हैं। इस शहरों में तो पेट्रोल का दाम शतक लगा चुका है और कई में लगाना बाकी है। साथ में LPG गैस के दाम भी बढ़ रहे है। इसी सब को देखते है Tamil Nadu में एक कपल को उनके दोस्तों ने शादी पर अनोखा गिफ्ट दे डाला। जैसा की आप वीडियो में देख सकते है कि किसी ने पेट्रोल की कैन, किसी ने गैस सिलेंडर तो किसी ने शादी के गिफ्ट में प्याज दिए। वीडियो में आप कपल के साथ मेहमानों को स्टेज पर खड़ा देख सकते हैं। मेहमानों के हाथ में पेट्रोल, गैस सिलेंडर और प्याज की माला दिखाई दे रही है और सभी साथ में खड़े होकर स्टेज पर पोज दे रहे हैं। इन सब को देखने के बाद दुल्हन अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रही है और साथ खड़े लोग भी इस बात खूब मजे ले रहे है।
क्या लिखा शेयर करने वाले ने?इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कैप्शन में लिखते हुए शेयर किया है कि ‘तमिलनाडु में कपल को शादी के गिफ्ट में मिला पेट्रोल, गैस सिलिंडर और प्याज।’ 45 सेकेंड की ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे है।