क्या है पूरा मामला
कई एनजीओ, मंडलों, कंपनियों, सोसायटियों और राजनीतिक दलों की तरफ से रक्तदान(Donate blood) शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच Shiv sena की माहिम-वर्ली शाखा द्वारा आयोजित इस समय मुंबई में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस रक्तदान शिविर में जो कोई रक्तदान करेगा, अगर वह शाकाहारी(Vegetarian) है तो उसे एक किलो पनीर और अगर वह मांसाहारी(Non-Vegetarian) है तो उसे एक किलो में दिया जाएगा। महाराष्ट्र में कई जगह इस ऑफर के बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। रक्तदान शिविर के आयोजकों के मुताबिक, यह शिविर रविवार 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजाभाऊ सालवी मैदान में आयोजित किया जाएगा। लेकिन इसके लिए पहले अपना पंजीकरण कराना होगा, जो 11 दिसंबर से शुरू होगा।
रक्तदान है जरूरी
कई लोग रक्तदान करना नहीं चाहते। नतीजतन कई जगहों पर रक्त की कमी हो गई है। रक्त के अभाव में बीमारों और घायलों की जान खतरे में पड़ जाती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर आयोजकों का कहना है कि इस ऑफर का मुख्य मकसद ये है कि लोग बिना किसी डर के ज्यादा से ज्यादा तादाद में रक्तदान करें।