आप में से कई शादीशुदा आदमियों की जिंदगी तो किरकिरी हो रही होगी बीवी की वजह से। लेकिन दिल की बात तो चेहरे पर टपक ही जाती है। एक औरत अपने पति से बोली, कितनी देर से मैं तुमसे ये पूछ रही हूं कि जीवन में तुम्हारे सामने सबसे बड़ी मुसीबत क्या है और तुम हो कि मुझे ही घूरे चले जा रहे हो।