इस बार क्या किया?सोशल मीडिया पर तालीबान (Taliban funny images) एकदम छाया हुआ है। इन से जुड़ा रोज कुछ न कुछ वायरल( Viral Video) होता रहता है। अभी एक फोटो ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रखा है। जैसा कि इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि तालीबान एक हेलीकॉप्टर पर ऐसे बैठे जैसे मानों बच्चों को खिलौना मिल गया हो। कोई पंखे पर बैठ रहा तो, कोई अलग ही खेल ही रहा है। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को Astha Kaushik नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘गुड तालिबान’ के बाद पेश है- “भोला तालिबान”
फिर बना मजाकइस फोटो के सोशल मीडिया पर आते फिर से तालिबानियों का मजाक बनने लगा। इस फोटो को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। ट्विटर भी यूजर्स इस फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि ‘बंदर के हाथ में नारियल’, तो वही दूसरे यूजर मजे लेते हुए कहा कि ‘पंखासान तालिबान योग भी करता है’। इस तस्वीर को लेकर आपकी क्या राय है, हमें जरूर बताएं…